GOOGLE ने की बड़ी कार्रवाई, लाखों से ज्‍यादा हानिकारक कंटेंट, अकाउंट हटाएं

punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2022 - 06:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारत के नए आईटी नियम 2021 को ध्यान में रखते हुए गूगल ने जून 2022 में 1,11,493 खराब कंटेंट को हटाया। गूगल ने यह कदम पूरे देश के यूजर्स द्वारा दर्ज 32,717 शिकायतों के कारण उठाया ।

Google ने जो हटाई सामग्री कॉपीराइट उल्लंघन, ट्रेडमार्क, न्यायालयों के आदेश, ग्राफिक यौन सामग्री, धोखाधड़ी और कुछ अन्य मसलों से जुड़ी थी। inc24 की रिपोर्ट अ0नुसार, जून में Google को कॉपीराइट मुद्दों (96.1%) की सबसे ज्यादा शिकायतें मिलीं। इंटरनेट कंपनी को देश के नागरिकों से विभिन्न Google प्लेटफ़ॉर्म पर बाहरी सामग्री के बारे में 32,717 शिकायतें मिलीं ।

इनके बारे में कंपनी का मानना था कि यह उनके निजी या क्षेत्रीय कानूनी अधिकारों का उल्लंघन है, शिकायतों के कई वर्गीकरण किए जा सकते हैं । अपने ऑटोमेटेड डिटेक्शन प्रोसेस के हिस्से के रूप में उसने देश में 5,28,846 खातों को हटा दिया है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News