स्वास्थ्य मंत्री  मांडविया बोले- देश में 70% से ज्यादा किशोरों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

Sunday, Feb 13, 2022 - 05:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को कहा कि 15-18 साल वर्ग के 70 प्रतिशत से अधिक किशोरों को अब तक कोरोना टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने इस आयु वर्ग के उन सभी लोगों से भी अपील की जो टीकाकरण के लिए पात्र हैं कि वे जल्द से जल्द टीका लगवाएं। मांडविया ने कहा, ‘‘युवा भारत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को और मजबूत कर रहा है और 15-18 आयु वर्ग के हमारे 70 प्रतिशत से अधिक युवाओं ने covid-19 रोधी टीके की पहली खुराक प्राप्त कर ली है।

 

उन्होंने कहा कि मैं सभी पात्र युवा मित्रों से अपील करता हूं कि वे जल्द से जल्द टीका लगवाएं।'' स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि 15 से 18 आयु वर्ग के 1.47 करोड़ से अधिक लाभार्थियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका हैं। देशभर में तीन जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हुआ था।

Seema Sharma

Advertising