केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों को मुहैया करवाई 63.09 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन

Monday, Aug 30, 2021 - 04:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने अभी तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क तथा राज्यों द्वारा सीधे खरीदे जाने की श्रेणी के तहत 63.09 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके की खुराक की आपूर्ति की है। यह जानकारी सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। इसने बताया कि टीके की 21.76 लाख (21,76,930) से अधिक खुराक भेजे जाने की तैयारी है। मंत्रालय ने बताया कि राज्यों के पास अब भी 4.87 करोड़ शेष एवं बिना इस्तेमाल की कोविड-19 टीके की खुराक बची हुई है।

केंद्र सरकार देश भर में कोविड-19 टीकाकरण की गति को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्रालय ने कहा कि अधिक टीके की उपलब्धता, राज्यों को बेहतर टीका आपूर्ति के माध्यम से टीकाकरण की गति को तेज किया गया है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र सरकार राज्यों को कोविड-19 का नि:शुल्क टीका मुहैया करा रही है।

 

Hitesh

Advertising