4000 से अधिक जवानों ने पूरा किया सर्च ऑपरेशन, गांव निवासियों को मिली राहत

Friday, May 05, 2017 - 10:34 AM (IST)

कश्मीर : सैनिक बलों ने वीरवार को दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में सर्च ऑपरेशन चलाया। आतंकियों की तलाश में शुरू किए गए इस खोज अभियान में 4000 से अधिक जवानों ने घर-घर की तलाश की और 20 गांवों के एरिए को कवर किया। इसके अलावा कुछ जगाहों पर पहुंच बनाने के लिए हेलीकाप्टर और ड्रोन की भी मदद ली गई। लगभग आठ घंटे तक चलने वाले इस सर्च आपरेशन में कोई आतंकी नहीं मिला, लेकिन इससे गांव के लोगों को काफी राहत मिली। आपको बता दें कि 1990 के बाद पहली बार इतने व्यापक पैमाने पर सर्च आपरेशन चलाया गया है।

 


सुरक्षा बलों को दी गई थी खास हिदायतें
सुरक्षा बलों की ओर से सुबह सात बजे आपरेशन शुरू किया गया। इस अभियान में सुरक्षा बलों पर पथराव करने वाली जगाहों को चैक करने व वायरल हुए वीडियो को शूट करने वाले स्थान को चिह्नित करने तथा वीडियो में दिख रहे आतंकियों की शिनाख्त की भी हिदायत दी गई थी। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में केशव, नागपाल, उरपोरा, हेफ श्रीमाल, मलदेरा, लाडी, तुर्क वानगाम, आरीपोरा तथा अन्य गांवों को घेरे में लिया । इस अभियान को सेना की 62 आरआर, 55 आरआर, 44 आरआर, एसओजी शोपियां, इमाम साहिब और जैनपोरा तथा 14 बटालियन सीआरपीएफ की टीम ने अंजाम दिया। 
 

Advertising