केरल में आज फिर सामने आए 21 हजार से अधिक नए मामले, 16% के करीब पहुंचा पॉजिटिविटी रेट

Tuesday, Aug 10, 2021 - 07:10 PM (IST)

नेशनल डेस्कः एक ओर देश में कोरोना संक्रमण में गिरावट आ रही है तो वहीं दूसरी ओर केरल में कोविड के मामले में तेजी जारी है। केरल में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 21 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि 18 हजार से अधिक लोग कोविड से रिकवर हुए हैं। राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, “पिछल 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 21,119 नए मामले सामने आए हैं और 18, 493 लोग कोविड से ठीक हुए हैं। इसी अवधि में 152 मरीजों की मौत हुई है।

विज्ञप्ति के अनुसार, “राज्य में अब कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 1,71,985 हो गए हैं। वहीं, पॉजिटिविटी रेट में भी बड़ा उछाल आया है। राज्य सरकार के मुताबिक, “केरल में अब पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 15.91 पहुंच गया है, जोकि 16 प्रतिशत के बेहद करीब है।

इससे पहले केंद्र सरकार ने बताया कि 11 राज्यों के 44 जिलों में अब भी कोरोना संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से अधिक है। केरल में ऐसे 10 ज़िले हैं। 6 नॉर्थ ईस्ट राज्यों मणिपुर, मिज़ोरम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड और सिक्किम में 29 ज़िले ऐसे हैं जहां केस पॉजिटिविटी रेट 10% से अधिक है। सरकार ने बताया कि देश में पिछले 2 हफ्ते में 2% से भी कम पॉजिटिविटी रेट दर्ज़ की गई है, इस हफ्ते की पॉजिटिविटी रेट 1.87% है।

 

Yaspal

Advertising