रेलवे में एक लाख पदों के लिए आए दो करोड़ से ज्यादा आवेदन

Tuesday, Mar 27, 2018 - 12:42 AM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे ने सोमवार को कहा कि उसे करीब एक लाख रिक्त पदों के लिए दो करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। वैसे आनलाइन पंजीकरण के लिए अब भी पांच दिन शेष हैं।

समूह ग और समूह घ के 90 हजार पदों तथा रेल सुरक्षा बल के 9500 पदों के लिए आनलाइन परीक्षा होनी है। रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ आज तक, दो करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है और यह संख्या अभी और बढेगी क्योंकि समय सीमा समाप्त होने में अब भी पांच दिन शेष हैं।’’

अधिकारी ने कहा कि सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन के ही 50 लाख से अधिक आनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। लोको पायलट और टेक्नीशियन के 26502 तथा समूह घ के 62907 पद भरे जाने हैं।

Punjab Kesari

Advertising