दिल्ली में 2 हजार से ज्यादा कोरोना केस, पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा

Wednesday, Aug 03, 2022 - 10:28 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,073 नये मामले सामने आये और पांच मरीजों की मौत हो गई तथा संक्रमण दर 11.64 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में यह लगातार तीसरा दिन है जब संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ऊपर रही है।

इससे पहले 24 जनवरी को दिल्ली में संक्रमण दर 11.79 प्रतिशत दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के कुल 19,60,172 मामले सामने आ चुके है जबकि 26,321 मरीजों की मौत इस घातक वायरस के कारण हुई है। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल 5,637 मरीज उपचाराधीन हैं।

Yaspal

Advertising