दिल्ली में बेकाबू होता कोरोना संक्रमण, पिछले 24 घंटों में आए 1500 से अधिक नए मामले

Saturday, Apr 30, 2022 - 10:01 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,520 नये मामले सामने आये और संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई। वहीं संक्रमण दर 5.10 प्रतिशत दर्ज की गई। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े से मिली। दिल्ली में कोविड-19 के 1,520 नये मामले सामने आने से यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,83,075 हो गई, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,175 हो गई है। दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,607 नये मामले सामने आये थे और दो मरीजों की मौत हो गई थी। वहीं संक्रमण दर 5.28 प्रतिशत दर्ज की गई थी। दिन के लिए स्वास्थ्य बुलेटिन शनिवार सुबह जारी की गई।

नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में कुल 29,775 कोविड-19 जांच की गई थी। बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को घर पर पृथकवास में मरीजों की संख्या 4,044 है। इसमें कहा गया है कि दिल्ली के अस्पतालों में कोविड​​​​-19 रोगियों के लिए 9,586 बिस्तर हैं और उनमें से 154 (1.61 प्रतिशत) पर मरीज भर्ती हैं।

Yaspal

Advertising