दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, लगातार चौथे दिन 100 से ज्यादा मरीजों की मौत

Monday, Nov 23, 2020 - 10:30 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के मामले 91 लाख के पार हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 44,059 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 91,39,865  हो चुकी है। वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोविड-19 से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 121 लोगों की मौत हुई है जबकि 4,454 नए मामले सामने आए हैं। 

पिछले 24 घंटे में 7216 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में अभी रिकवरी रेट 91.42% है वहीं एक्टिव  मरीज 6.98% हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट- 11.94% पर पहुंच गया है।  

Pardeep

Advertising