स्पाइसजेट खरीदेगी 100 से ज्यादा एम्फीबियन विमान

Wednesday, Oct 04, 2017 - 09:41 PM (IST)

गुवाहाटी: किफायती हवाई सफर उपलब्ध कराने वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट 100 से ज्यादा एम्फीबियन विमान खरीदने की योजना बना रही है। इस पर 40 करोड़ डॉलर का खर्च आएगा। स्पाइसजेट के इस कदम को क्षेत्रीय परिचालन को बढ़ावा देने के तौर पर देखा जा रहा है। इसकी जानकारी कंपनी के प्रमुख अजय सिंह ने दी। 

एम्फीबियन विमान खरीदने के लिए स्पाइसजेट ने जापान की सेतोची होल्डिंग्स के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है। 14 सीटर एम्फीबियन विमान की विशेषता है कि यह जमीन के साथ-साथ पानी में भी उतर सकता है। क्षेत्रीय परिचालन को बढ़ाने की योजना का एलान करते हुए सिंह ने कहा कि एम्फीबियन विमान का इस्तेमाल कंपनी द्वारा किस प्रकार प्रभावी तरीके से किया जा सकता है, यह जानने के लिए एमओयू किया गया है। 

जब सिंह से पूछा गया कि कितने विमान खरीद जाएंगे तो उन्होंने कहा कि अगर यह सौदा पूरा होता है तो 100 से ज्यादा विमान खरीदे जाएंगे। सिंह ने बताया कि यह विमान महंगे नहीं होते। उन्होंने कहा कि एक एम्फीबियन विमान की कीमत करीब 40 लाख डॉलर है। इस हिसाब से 100 से ज्यादा विमान खरीदने पर 40 करोड़ डॉलर ( करीब 2,600 करोड़ रुपये) खर्च आएगा।  


 

Advertising