ओडिशा में पिछले 24 घंटे में फिर सामने आए कोविड-19 के 10 हजार से ज्यादा नए केस

Saturday, Jan 15, 2022 - 03:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,856 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 लाख 22 हजार 735 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि राज्य में लगातार तीसरे दिन कोविड संक्रमण के 10,000 से अधिक मामले पाये गये। आज आये 10,856 नए मामलों में से सबसे अधिक 3087 खोरधा जिले से, सुंदरगढ़ से 1943 , कटक से 909 , संबलपुर से 500 ,मयूरभंज से 376 और बालासोर से 326 मामले प्रकाश में आये हैं।

राज्य के छह जिलों से 65.7 फीसदी नए मामले दर्ज हुए हैं और 18 वर्ष से कम आयु के 1021 लोगों में संक्रमण पाया गया जबकि राज्य पूल से 712 मामलों की पुष्टि हुई है।दैनिक परीक्षण पॉजिटिविटी दर (टीपीआर) में बढ़ोत्तरी हुई है और शनिवार को यह दर 14.4 फीसदी रही जबकि शुक्रवार को पॉजिटिविटी दर 13.57 फीसदी थी। परीक्षण के दौरान राज्य के 30 जिलों में से आधे जिलों की टीपीआर 7.5 फीसदी से अधिक पाये जाने के बाद रेड जोन और अन्य जिलों की टीपीआर 5 से 7़ 5 प्रतिशत रहने के कारण येलो जोन घोषित कर दिया गया। 

खोरधा जिले में टीपीआर सबसे अधिक 27.1 फीसदी , सुंदरगढ़ में 18.7 फीसदी, संबलपुर में 16.8 फीसदी और कालाहांडी में 15.1 फीसदी पायी गयी है। सूत्रों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 30 जिलों में से 21 की टीपीआर उत्तरोत्तर बढ़ती परिलक्षित हो रही है। राज्य में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों का आंकडा शुक्रवार को 50 हजार पार करता हुआ शनिवार को 61,809 पर पहुंच गया। खोरधा जिले में 20 हजार,015,सुदरगढ़ में 8373, कटक में 4662 और संबलपुर में 4261 सक्रिय मामले दर्ज किय गये हैं। इन चारों जिलों को रेड जोन घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा बालासोर, मयूरभंज, बोलनगिर,झारसुगुड़ा, पुरी और केंद्रपाड़ा जिल को यलो जोन घोषित किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को कोरोना वायरस से पुरी और जगतसिंहपुर से एक-एक मरीज की मृत्यु होने के बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या 8478 तक पहुंच गई जबकि इसी बीच 2216 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं और इस महामारी से उबरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 10,52,395 हो गया है।

Hitesh

Advertising