दिल्ली में बेकाबू हो रही कोरोना की रफ्तार, लगातार तीसरे दिन 1 हजार से ज्यादा केस, एक मरीज की मौत

Sunday, Apr 24, 2022 - 08:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है। राजधानी में आज एक हजार से ज्यादा कोरोना के मामले आए हैं, जबकि सक्रिय मरीज ढाई महीने में सर्वाधिक स्तर पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 'बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 1083 नए कोरोना केस आए हैं। आज कोरोना संक्रमण दर 4.48 फीसदी रही है। 24 घंटे के दौरान 1 मरीज की मौत हुई है। वहीं, 812 लोग कोरोना से उभर कर अपने घरों को लौट गए हैं। कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3975 पहुंची है। पूरे देश में आज 2,593 नए मामले सामने आए थे। देश के करीब 40 फीसदी मामले अकेले दिल्ली में रिपोर्ट हो रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 44 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, देश में एक्टिव केस की संख्या 15,873 हो गई है। देश में अब तक 187.65 करोड़ वैक्सीन के डोज लगाई जा चुकी है।

 

 

 

rajesh kumar

Advertising