डिप्टी CM सिसोदिया बोले, सोमवार को 1.39 लाख से अधिक लोगों को लगाया कोरोना टीका

Tuesday, May 11, 2021 - 02:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि शहर में सोमवार को 1.39 लाख से अधिक लोगों को कोरोना टीका लगाया गया जिनमें करीब 46 प्रतिशत लोग 18 से 44 साल के आयुवर्ग के थे। सिसोदिया ने ट्वीट किया कि कल दिल्ली में कुल 1,39,261 लोगों को टीका लगाया गया जिनमें से 64,151 लोग 18-44 साल के आयुवर्ग के थे।''

 

AAP की विधायक आतिशी ने सोमवार को कहा था कि अगर कोवैक्सीन टीके की खेप नहीं मिलती है तो दिल्ली सरकार को मंगलवार शाम के बाद उन सभी टीकाकरण केंद्रों को बंद करना होगा जहां 18 से 44 साल के लोगों को यह टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि इस आयुवर्ग के लिए दिल्ली का कोवैक्सीन का भंडार मंगलवार शाम तक ही चलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस आयुवर्ग के लिए कोविशील्ड टीके की खुराक चार दिन तक चल सकती हैं।

Seema Sharma

Advertising