इस मानसून भारत में होगी ज्यादा बारिश, जमकर बरसेंगे बादल...IMD ने दी जानकारी

Tuesday, May 31, 2022 - 03:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में मानसून के इस मौसम में पहले लगाए गए अनुमान से अधिक बारिश होने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी। IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मानसून के इस मौसम में औसत बारिश के दीर्घकालिक अवधि औसत के 103 फीसद रहने की संभावना है। IMD ने अप्रैल में कहा था कि देश में सामान्य बारिश होगी जो दीर्घकालिक अवधि औसत का 99 प्रतिशत होगी।

 

वर्तमान मानसून मौसम के लिए अद्यतन दीर्घकालिक अवधि पूर्वानुमान जारी करते हुए महापात्र ने कहा कि देश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश होगी। उन्होंने कहा कि मध्य और प्रायद्वीपीय भारत में बारिश के दीर्घकालिक अवधि औसत का 106 फीसद होने की उम्मीद की जा सकती है, जबकि उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में सामान्य से कम बारिश हो सकती है। IMD ने 29 मई को घोषणा की थी कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने सामान्य निर्धारित समय 1 जून से तीन दिन पहले रविवार को केरल पहुंच गया।

Seema Sharma

Advertising