पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कुछ राज्यों में सामने आए डेंगू के ज्यादा मामले

Wednesday, Nov 03, 2021 - 02:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में इस बार अक्टूबर माह में कुछ राज्यों में डेंगू के मामलों में ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा रही है। कुल 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस वर्ष डेंगू के मामले सबसे ज्यादा हैं। उल्लेखनीय है कि 31 अक्टूबर तक देश में डेंगू के कुल मामलों का 86 प्रतिशत इन्हीं नौ राज्यों में दर्ज किये गये हैं। केंद्रीय दलों में राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम , राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और क्षेत्रीय कार्यालयों के विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। केंद्रीय दल जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में कारगर तरीके से काम करने में राज्यों की सहायता करेंगे। 

केंद्रीय दल वैक्टर नियंत्रण, किट्स और दवा की उपलब्धता, रोग का शुरूआत में ही पता लगाने, कीटनाशकों की उपलब्धता और उनके इस्तेमाल, मच्छर के लार्वा की स्थिति, रोग फैलाने पर काबू पाने के उपायों की स्थिति आदि पर रिपोटर् देंगे। ये दल राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने निष्कर्षों से भी अवगत कराती रहेंगी।

Hitesh

Advertising