जम्मू कश्मीर में बढ़े कोरोना वायरस के मामले, अखनूर में गर्भवती भी कोविड 19 पाजिटिव

Saturday, Apr 11, 2020 - 05:04 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर में शनिवार को कोविड 19 के मामले सामने आने के बाद संक्रमण का संकट और गहरा गया है। जम्मू में आज पांच और मामले सामने आए हैं जबकि कश्मीर से तीन मामलों की पुष्टि हुई है। एक मामला अखनूर से भी सामने आया है जिसमें गर्भवती महिला कोरोना वायरस पाजिटिव पाइ गई है। महिला को जम्मू मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है।


जानकारी के अनुसार शनिवार को जम्मू से पांच मामले सामने आए हैं। वहीं श्रीनगर के मुकाम शावली से दो और बांदीपोरा से एक मामला सामने आया है। डीसी कुपवाड़ा ने लोगों से अपील की है  िकवे प्रशासन के साथ सहयोग करें। उन्होंने प्रशासन से रेड जोन में मुस्तैदी बरतने को कहा है। वहीं अखनूर से जो गर्भवती महिला कोविड 19 पाजिटि पाई गई  है, उसे एहतियात के तौर पर जीएमसी रेफर कर दिया गया है। 
      

Monika Jamwal

Advertising