25 जून से शुरू होगा MP विधानसभा का मानसून सत्र, सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस

Saturday, May 26, 2018 - 08:46 AM (IST)

भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र इस बार जुलाई की जगह जून में होगा। राज्यपाल ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। सत्र सिर्फ पांच दिन यानी 29 जून तक चलेगा। इस दौरान सरकार चालू वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी। पांच दिवसीय सत्र में सदन की पांच बैठकें होंगी। वहीं, अधिसूचना जारी होते ही विपक्ष ने मानसून सत्र में शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली है।

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मानसून सत्र की पांच दिन की दिन की अवधि को  बेहद कम बताया है। उन्होंने कहा कि सत्र बढ़ाने के लिए वह राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखेंगे। वहीं, सत्र में कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव लाने पर वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि कांग्रेस अगर अविश्वास प्रस्ताव लाती है तो सरकार चर्चा के लिए तैयार है। अजय सिंह की सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग पर मलैया बोले कि यह नेता प्रतिपक्ष मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच का मामला है।

 

prashar

Advertising