Strong Gusty Winds: 40 KM/H की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, भारी बारिश का खतरा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 08:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में मानसून ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी का अहसास दिलाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि कुछ जिलों में झोंकेदार तेज हवाएं 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं और साथ ही भारी बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है। राज्य के तीन प्रमुख जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है, जहां लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जानिए किस-किस इलाके में कैसा रहेगा मौसम और क्या बरतनी होंगी सावधानियां।
राजस्थान में बीते कई दिनों से जारी मूसलाधार बारिश का सिलसिला अब धीमा पड़ने लगा है। जहां एक ओर अधिकांश जिलों में बारिश की गतिविधियां कम हो गई हैं, वहीं कुछ इलाकों में मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर में आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बाकी प्रदेश में सामान्य से लेकर हल्की बारिश की ही संभावना जताई गई है।
कहां कैसा रहेगा मौसम?
जैसलमेर और बाड़मेर
इन दो जिलों में आज गरज-चमक के साथ भारी वर्षा हो सकती है। साथ ही, 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया है। लोगों से अपील की गई है कि वे बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
बीकानेर
यहां भी तेज हवाओं का दौर रह सकता है, जिसकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। बारिश की संभावना अपेक्षाकृत कम है, लेकिन तेज हवाएं सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर सकती हैं।
3 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित
तेज बारिश की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार ने तीन जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। प्रशासन ने एहतियातन यह फैसला लिया है ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। संबंधित जिलों में स्थानीय प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।
बीते 24 घंटे की स्थिति
राज्य के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी से अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई। माउंट आबू में सबसे अधिक 250 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो इस सीज़न की सबसे अधिक वर्षा में से एक है।
हाड़ौती क्षेत्र में राहत
कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जैसे जिलों में जहां पहले भारी बारिश हो रही थी, वहां अब बारिश थम चुकी है। सोमवार को पूरे दिन बादलों की आवाजाही बनी रही, लेकिन बारिश नहीं हुई। ठंडी हवाओं के चलते मौसम सुहाना जरूर हो गया। हालांकि 13 सितंबर को इन जिलों में दोबारा मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके लिए फिर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।
तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव
कोटा में अधिकतम तापमान में 1 डिग्री और न्यूनतम में 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिनभर बादल और ठंडी हवाओं की वजह से गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली।