बिहार के ATM से पैसा गायब, तेजस्‍वी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

punjabkesari.in Monday, Apr 16, 2018 - 01:44 PM (IST)

पटनाः बिहार के एटीएम में पिछले कई दिनों से पैसों की कमी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए नोटबंदी को इसका कारण बताया है। 

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार में पिछले कई दिनों से अधिकांश एटीएम बिल्कुल खाली है। लोगों के सामने गंभीर संकट पैदा हो गया है। लोगों का बैंकों में जमा अपना पैसा भी बैंक जरूरत के हिसाब से उन्हें नहीं दे रहे है। नेता प्रतिपक्ष ने नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि नोटबंदी घोटाले का असर इतना व्यापक है कि बैंको ने हाथ खड़े कर रखे है। 

बता दें कि इन दिनों विभिन्‍न बैंकों के एटीएम में पैसों की कमी दिख रही है। इसके अतिरिक्त जहां पैसे मिल भी रहे हैं, वहां पर भी ग्राहकों की लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है। लोगों को अपने ही पैसों के लिए भटकना पड़ रहा हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News