मनी लॉन्ड्रिंग केस: संजय राउत की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने 8 अगस्त तक ED की हिरासत में भेजा

Thursday, Aug 04, 2022 - 02:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नेशनल डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना नेता संजय राउत को कोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए उन्हें 8 अगस्त तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में भेज दिया है। संजय राउत की आज हिरासत खत्म हो रही थी जिसके बाद उनको मुंबई की एक विशेष अदालत में पेश किया गया। राउत को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया है।

 

अदालत ने सोमवार को राउत को ED की हिरासत में भेजा था, जिसकी अवधि गुरुवार को खत्म हो रही थी। केंद्रीय एजेंसी ने उपनगर गोरेगांव में पात्रा ‘चॉल' के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं और उनकी पत्नी तथा कथित साथियों के संपत्ति से जुड़े वित्तीय लेनदेन के संबंध में राउत को रविवार (31 जुलाई) मध्यरात्रि को गिरफ्तार किया था।

 

ईडी ने राउत को सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) अदालत के जस्टिस एम जी देशपांडे के समक्ष पेश किया था और उनकी आठ दिन की हिरासत मांगी थी लेकिन अदालत ने शिवसेना नेता को चार अगस्त तक की हिरासत में भेजा था।

Seema Sharma

Advertising