मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नवाब मलिक 4 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में, कोर्ट ने जेल में दी ये सुविधा

Saturday, Apr 02, 2022 - 04:51 PM (IST)

महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री नवाब मलिक ने मुंबई हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है,जिसमें ED द्वारा उनके खिलाफ की गई कार्रवाई से संबंधित याचिका को मुंबई हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था।  
 

वहीं अब मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नवाब मलिक 4 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में है। कोर्ट ने उन्हें सिर्फ एक कुर्सी, चटाई और बेड इस्तेमाल करने की सुविधा दी है। उन्हें घर का खाना खाने की फिलाहल कोर्ट ने इजाजत नहीं दी है।
 

 इससे पहले नवाब मलिक के वकील ने कोर्ट में घर का खाना और एक गद्दे की मांग की थी वकील का कहना था कि नवाब मलिक को पीठ में दर्द की शिकायत है, लेकिन कोर्ट ने मांग खारिज कर दी बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के केस में उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था। 
 

Anu Malhotra

Advertising