मनी लॉन्ड्रिंग केस: 6 घंटे की पूछताछ में ED ने रॉबर्ट वाड्रा से पूछे ये सवाल

Thursday, Feb 07, 2019 - 11:26 AM (IST)

नई दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस के सिलसिले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय में पेश हुए। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं। हालांकि ई.डी. दफ्तर में सिर्फ रॉबर्ट वाड्रा गए और थोड़ी देर बाहर इंतजार करने के बाद प्रियंका वहां से चली गईं। वाड्रा से ई.डी. ने 3 चरणों में 6 घंटे तक पूछताछ की। सूत्रों की मानें तो ईडी रॉबर्ट वाड्रा के जवाबों से संतुष्ट नहीं है, इसलिए उन्हें दोबारा पेशी के लिए बुलाया गया है। गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत में अर्जी लगाई थी। मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनकी इस अपील पर सुनवाई करते हुए पिछले हफ्ते ही दिल्ली की पटियाला हाऊस अदालत ने उन्हें राहत दे दी। वाड्रा के वकील के.टी.एस. तुलसी ने कोर्ट को यह आश्वासन दिया था कि उनके मुवक्किल वाड्रा जांच में सहयोग करेंगे।

कोर्ट ने वाड्रा को 16 फरवरी तक गिरफ्तारी से राहत दी और कहा कि वाड्रा को पूछताछ के लिए 6 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना होगा। इससे पहले अदालत ने वाड्रा के करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा की गिरफ्तारी पर 6 फरवरी तक अंतरिम रोक लगा दी थी। रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चल रहा केस लंदन के 12 ब्रायंस्टन स्क्वायर पर स्थित एक संपत्ति की खरीद में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से जुड़ा है। यह प्रॉपर्टी 19 लाख पौंड में खरीदी गई थी और इसका मालिकाना हक रॉबर्ट वाड्रा के पास है।

पूछे गए सवाल

  • प्र. संजय भंडारी और उनके चचेरे भाई शिखर चड्ढा से क्या संबंध है?
  • उ. मेरे दोस्ताना संबंध हैं व्यापारिक संबंध नहीं, लंदन में कई बार मुलाकात हुई थी।
     
  • प्र. मनोज अरोरा कौन हैं और आप से उनकी प्रॉपर्टी के संबंध में क्या डील हुई?
  • उ. मनोज अरोरा मेरे कर्मचारी थे और काफी समय से मेरे साथ नहीं हैं। प्रॉपर्टी के संबंध में उनसे कभी कोई डील नहीं।
     
  • प्र. अगर डील नहीं हुई तो मेल से क्या दस्तावेज भेजे गए उन्हें?
  • उ. मैंने कभी कोई मेल मनोज अरोरा को किया ही नहीं, यह आरोप गलत है।
     
  • प्र. आपके पास लंदन में प्रॉपर्टी है और उसके संबंध में आपकी मनोज संजय से क्या डील हुई थी?
  • उ. मेरे पास प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से वहां किसी भी तरह की संपत्ति नहीं है और न ही कोई लेन-देन।
     
  • प्र. आप इन लोगों को कैसे जानते हैं?
  • उ. मेरे रिश्तेदार राजनीति से संबंधित हैं, इसलिए कई लोग मुझसे मिलते हैं, इसका मतलब ये नहीं कि मेरे उनसे रिश्ते हैं।

Seema Sharma

Advertising