मनी लॉन्ड्रिंग मामला: कांग्रेस नेता शिवकुमार को जमानत से ईडी खफा, खटखटाया SC का दरवाजा

Friday, Oct 25, 2019 - 06:28 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को जमानत दिए जाने से खफा है। इसी के चलते ईडी ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में इस आदेश के खिलाफ अपील दायर की है। बता दें कि गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने डीके शिवकुमार को जमानत देने का फैसला सुनाया था।

जमानत मिलने के बाद शिवकुमार को गुरुवार शाम तिहाड़ जजेल से रिहा कर दिया गया। शिवकुमार ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर जाकर मुलाकात भी की। गौरतलब है कि दक्षिण भारत के दूसरे सबसे ताकतवर नेता को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।
 

Yaspal

Advertising