मनी लॉन्ड्रिंग केस- ED ने तृणमूल के पूर्व सांसद केडी सिंह को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 03:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय  (Enforcement Directorate) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद केडी सिंह को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिंह को धनशोधन निषेध अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की मुखिया हैं और कहा जा रहा है कि सिंह कुछ समय से पार्टी के कामकाज को भी देख रहे हैं।

 

केन्द्रीय जांच एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग के दो मामलों में सिंह और उनसे जुड़े लोंगों के परिसरों पर सितंबर 2019 में छापे मारे थे । सिंह ‘एलकमिस्ट' समूह के अध्यक्ष रह चुके हैं और 2012 में पद से इस्तीफा दे चुके हैं । कहा जाता है कि वह कारोबारी समूह के अध्यक्ष, एमरिटस और संस्थापक हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News