देशभर में मकर संक्रांति और पोंगल पर्व की धूम, चेन्नई के मंदिर में मोहन भागवत ने की पूजा-अर्चना

Thursday, Jan 14, 2021 - 09:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर से लेकर दक्षिण भारत में आज बेहद खास दिन है। आज मकर संक्रांति, पोंगल समेत कई त्योहार मनाए जा रहे हैं। उत्तर भारत में मकर संक्रांति के पर्व को कहीं-कहीं उत्तरायण भी कहा जाता है। मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान, व्रत, कथा, दान और भगवान सूर्य की उपासना करने का विशेष महत्त्व है। वहीं दक्षिण भारत में पोंगल मनाया जाता है और इसी दिन जलीकट्टू का भी कार्यक्रम है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आज तमिलनाडु में हैं, जो अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 

चेन्नई के मंदिर में मोहन भागवत ने की पूजा
संघ प्रमुख मोहन भागवत पोंगल त्योहार के जश्न में शामिल होने के लिए तमिलनाडु पहुंचे हैं। मोहन भागवत ने सुबह यहां चेन्नई के श्री कादुम्बडी मंदिर में पूजा की और पोंगल के जश्न में शामिल हुए। वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम को चेन्नई आएंगे, यहां वो कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। पोंगल त्योहार पर तमिलनाडु की AIADMK सरकार लोगों को 2500 रुपए, गन्ना, शर्ट, साड़ी समेत अन्य कुछ तोहफे दे रही है।


 

Seema Sharma

Advertising