मोहन भागवत की ट्विटर पर एंट्री, कई संघ नेता भी आए सोशल मीडिया पर

Monday, Jul 01, 2019 - 11:54 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने भी सोशल मीडिया पर एंट्री कर ली है। मोहन भागवत ने ट्विटर पर आधिकारिक तौर पर एंट्री ली है। भागवत ने अभी कोई ट्वीट नहीं किया है और सिर्फ RSS को ही फॉलो किया है। भागवत के ट्विटर पर आते ही उनके शुरुआत में ही 7 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। भागवत के अलावा संघ के कई बड़े चेहरों ने सोशल मीडिया पर एंट्री की है। इनमें सह-सरकार्यवाह सुरेश सोनी, कृष्ण गोपाल, अरुण कुमार, अनिरुद्ध देशपांडे शामिल हैं। सभी ने सोमवार को ही ट्विटर पर एंट्री ली है। फिलहाल इनमें से किसी ने अभी कोई ट्वीट नहीं किया है।

बता दें कि RSS का पहले से ही ट्विटर पर अकाउंट है और उसी अकाउंट से संघ का आधिकारिक बयान या फिर मोहन भागवत का बयान साझा किया जाता था। आरएसएस पिछले काफी समय से अपनी छवि बदलने की कोशिश कर रहा है और जनता से सीधे तौर पर जुड़ रहा है। ऐसे में भागवत का ट्विटर पर आना उसी बदलाव में से एक है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले संघ ने पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेसी दिग्गज रहे प्रणब मुखर्जी को अपने कार्यक्रम में बुलाया था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी संघ की विचारधारा पर चर्चा का न्यौता दिया था।

 

Seema Sharma

Advertising