मोहम्मद शमी ने क्रिकेट मैदान पर दिखाया रोमांटिक अंदाज, मैच के दौरान खुलेआम दिया 'फ्लाइंग किस'

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 02:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट झटके। मैच के बाद शमी ने कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के समर्थन पर बात की। शमी ने बताया कि इस मैच में विकेट लेने के बाद उन्होंने जो 'फ्लाइंग किस' सेलिब्रेशन किया, वह उन्होंने अपने पिता को डेडिकेट किया।

शमी ने मैच की शुरुआत में ही बांग्लादेश को तगड़ा झटका दिया। उन्होंने पहले ओवर में सौम्या सरकार को शून्य पर आउट किया और फिर 7वें ओवर में मेहदी हसन को भी पवेलियन भेजा। शमी ने पॉवरप्ले में 2 विकेट लिए और बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से बिखर गया। मैच में उनके द्वारा लिए गए 5 विकेट ने टीम को जबरदस्त बढ़त दिलाई और बांग्लादेश की टीम केवल 35 रन पर आधी हो गई।
 

यह सेलिब्रेशन मेरे पिता को समर्पित
'फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन' के बारे में बात करते हुए शमी ने कहा कि यह सेलिब्रेशन उन्होंने अपने पिता को समर्पित किया, जो 2017 में इस दुनिया से चले गए थे। शमी ने कहा, "वह मेरे रोल मॉडल थे और हमेशा मेरी मदद के लिए मेरे साथ रहते हैं।"

कप्तान और कोच को लेकर क्या बोले शमी?
कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के बारे में शमी ने कहा, "हर खिलाड़ी के लिए सपोर्ट होना बहुत जरूरी है। जब आपके पास ऐसे लोग होते हैं जो आप पर विश्वास करते हैं, तो यह आपको मानसिक शांति देता है। मैं हमेशा अपनी पूरी कोशिश करता हूं।" शमी ने यह भी कहा, "जो जिम्मेदारी मुझे दी जाती है, मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि उसे अच्छे से निभा रहा हूं। मुझे रिकॉर्ड के बारे में नहीं पता था, लेकिन ऐसे रिकॉर्ड हर किसी की जिंदगी में आते हैं।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News