मोदी बच्चियों की भुखमरी से ‘‘बेपरवाह’’: कांग्रेस

Sunday, Jul 29, 2018 - 01:43 AM (IST)

गुवाहाटी: अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव हरीश रावत ने दिल्ली में तीन बच्चियों के कथित रूप से भूख से मारे जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की और भाजपा पर अद्यतन राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का इस्तेमाल विभाजनकारी मकसद के लिए करने का आरोप लगाया। 

उन्होंने यहां मीडिया से कहा, ‘‘इससे पहले झारखंड या छत्तीसगढ़ जैसे दूरदराज के इलाकों में लोगों के भूख एवं कुपोषण से मारे जाने की खबरें आती थीं। लेकिन अब राष्ट्रीय राजधानी ठीक प्रधानमंत्री की नाक के नीचे तीन बच्चे मारे गए। लेकिन प्रधानमंत्री बेपरवाह हैं।’’ रावत ने साथ ही कहा, ‘‘ऐसी खबरें हैं जिनमें दावा किया गया है कि भाजपा एनआरसी का इस्तेमाल विभाजनकारी मकसद के लिए कर रही है। ऐसी आशंकाएं हैं कि वास्तविक भारतीय नागरिकों को राजनीतिक मकसद से दूर रखा जाएगा।’’          

Pardeep

Advertising