मोदी ने चीनी ‘कुक्कुट वर्ष’ पर चीनियों को शुभकामनाएं दीं

Friday, Jan 27, 2017 - 05:43 PM (IST)

बीजिंग:चीनी नववर्ष ‘कुक्कुट वर्ष’ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीनी लोगों को शुभ और सुखद वर्ष की शुभकामनाएं दीं।चीनी सोशल मीडिया मंच ‘वेइबो’ पर डाली गई अपनी शुभकामना में मोदी ने कहा,‘‘वसंत समारोह के अवसर पर,मैं चीन के सभी लोगों के लिए शुभ और सुखद कुक्कुट वर्ष की कामना करता हूं।’’

चीन ने औपचारिक रूप से आज ‘कपि वर्ष’ को अलविदा कहा।वह कल से ‘कुक्कुट वर्ष’ में प्रवेश करेगा।चीनी अवाम नववर्ष को वसंत महोत्सव के रूप में मनाते हैं।चीन ने इस अवसर पर एक हफ्ते की सरकारी छूट्टी की घोषणा की है।चांद पर आधारित चीनी कैलेंडर 12 साल के क्रम में समूहबद्ध किया गया है और हर एक साल को एक पशु पक्षियों का प्रतीक दिया गया है।मसलन चूहा,बैल,शेर,खरगोश,ड्रैगन,सांप,घोड़ा,भेड़,बंदर,मुर्गा,कुत्ता और सुअर।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने भी अपने वेइबो एकाउंट से चीनी अवाम को अपनी शुभकामनाएं पेश कीं।टेरीजा ने कहा,‘‘हम किसी अन्य प्रमुख यूरोपीय देश के मुकाबले ज्यादा चीनी निवेश पाते हैं।यहां तकरीबन डेढ़ लाख चीनी छात्र पढ़ रहे हैं और चीनी पर्यटकों की संख्या पांच साल में दुगुनी हुई है।’’ 

Advertising