प्रधानमंत्री मोदी कल वीडियो संदेश में खेलो इंडिया उद्घाटन को करेंगे सम्बोधित

Wednesday, Jan 09, 2019 - 02:00 AM (IST)

पुणे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो सन्देश में बुधवार से यहां शुरू होने वाले खेलो इंडिया युवा खेलों को सम्बोधित करेंगे। इन खेलों में अंडर-17 और अंडर-21 वर्ग के लगभग 6000 खिलाड़ी 18 खेलों में हिस्सा लेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी खेलों के उद्घाटन में मौजूद रहेंगे। 

इन खेलों की शिव छत्रपति स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में बुधवार शाम से शुरुआत हो जाएगी। 12-दिन चलने वाले इन खेलों में देश के युवा खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इन खेलों में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, जिमनॉस्टिक्स, जूडो , निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो खो, वालीबॉल जैसे 18 खेल शामिल किए गए हैं। कुछ खेल हालांकि शुरू हो गए हैं लेकिन मुख्य पदक दौड़ की शुरुआत बुधवार से होगी। 

Advertising