बेरोजगारी युग: मोदी सेवानिवृत्त अधिकारियों की ले रहे सेवा

Sunday, Sep 24, 2017 - 04:32 PM (IST)

नई दिल्ली: युवा और प्रशिक्षित लोग नौकरियों के लिए शोर मचा रहे हैं। दूसरी तरफ मोदी सरकार मोटे वेतनों और भत्तों पर हजारों सेवानिवृत्त नौकरशाहों की सेवाएं लेने की योजना बना रही है। इनको सभी सरकारी मंत्रालयों और विभागों में जांच अधिकारी (आईओ) बनाया जाएगा क्योंकि मोदी सरकार सरकारी मंत्रालयों और विभागों में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। 



बेरोजगार युवकों के लिए नौकरियां सृजित करने के नए रास्ते ढूंढने की बजाय सरकार ने हजारों जांच अधिकारियों की सेवाएं लेने का फैसला किया है। इन अधिकारियों की पीएसयू में जरूरत होगी और ये उन सभी अधिकारियों के खिलाफ जांच करेंगे जिनके विरुद्ध जांच के मामले लम्बित हैं। मोदी के तहत कार्मिक मंत्रालय ने 15 सितम्बर को एक सर्कुलर जारी कर नई जांच कमेटियां बनाने और हजारों सेवानिवृत्त नौकरशाहों की नियुक्ति से संबंधित 6 पृष्ठों के नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
 

Advertising