मोदी के सर्जिकल स्ट्राइक के बयान पर बोला PAK, झूठ बोल रहे हैं भारतीय PM

Thursday, Apr 19, 2018 - 04:28 PM (IST)

इस्लामाबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लंदन 'भारत की बात सबके साथ' के दौरान पाकिस्तान पर किए सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया था। हालांकि पाकिस्तान ने मोदी के दावे को खारिज करते हुए कहा कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है। पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा कि पीएम मोदी का सर्जिकल स्ट्राइक का दावा गलत है। फैजल ने कहा कि एक ही झूठ को बार-बार कहने से वह सच नहीं हो जाएगा। फैजल उलटे भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आतंकियों को समर्थन देता है और इसका सबूत कुलभूषण जाधव है जिसको जासूसी आरोप में हमने पकड़ा है।

PAK ने डर के मारे नहीं उठाया फोन
मोदी ने लंदन में सर्जिकल स्ट्राइक की सारी कहानी बताते हुए कहा कि उन्हें सेना पर गर्व है, क्योंकि उन्होंने सटीकता के साथ सर्जिकल हमलों को अंजाम दिया और सुबह होने से पहले ही अपना काम पूरा कर वह लौट आई। मोदी ने बताया कि कैसे भारत ने हमलों के बारे में पहले पाकिस्तान को सूचित किया और फिर मीडिया एवं लोगों को बताया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कहा कि भारत को पता चले उससे पहले ही हमें पाकिस्तान को कॉल करके बता देना चाहिए। हम उन्हें सुबह 11 बजे से ही फोन कर रहे थे लेकिन वे फोन पर आने से भी डरे हुए थे। 12 बजे हमने उनसे बात की और तब भारतीय मीडिया को बताया।’’ भारत के इतिहास का जिक्र कर मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत किसी के भू-भाग पर कब्जा करने के बारे में नहीं सोचता। मोदी ने कहा , ‘‘पहले और दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हमारा कोई लेना-देना नहीं था लेकिन हमारे सैनिकों ने युद्ध में हिस्सा लिया। ये बड़े त्याग थे।

Seema Sharma

Advertising