विश्व पर्यावरण दिवस पर मोदी बोले, प्लास्टिक प्रदूषण को मिलकर हराएं

Wednesday, Jun 06, 2018 - 05:28 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्लास्टिक प्रदूषण को मानवता के लिए गंभीर खतरा बताते हुए पूरी दुनिया से इसके खिलाफ मिलकर लडऩे की आज अपील की ताकि धरती को रहने के लिए बेहतर बनाया जा सके। मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत इस साल विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का वैश्विक आयोजक है। 

मोदी ने कहा प्लास्टिक मानवता के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। उपयोग के बाद ज्यादा प्लास्टिक ‘रिसाइकिल बिन’ तक नहीं पहुंच पाता है। इससे भी बुरी बात यह है कि इसमें ज्यादातर जैविक रूप से अपघटित नहीं हो सकता। अपने भाषण के अंत में उन्होंने प्लास्टिक प्रदूषण को हराने के लिए सबसे साथ आने की अपील की ताकि यह धरती रहने के लिए बेहतर बन सके। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण का सामुद्रिक पारिस्थितिकी पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इससे मछलियों की संख्या कम हुई है, समुद्र का तापमान बढ़ रहा है और समुद्र में जीवों के रहने लायक क्षेत्र कम हो रहे हैं। भारत स्वच्छ समुद्र अभियान का हिस्सा बनने की तैयारी कर रहा है जिससे वह समुद्रों को बचाने में अपना योगदान दे सके। उन्होंने कहा कि अब यह आहार श्रृंखला में भी प्रवेश कर चुका है। माइक्रो प्लास्टिक अब नमक और बोतलबंद तथा टैप के पानी में भी प्रवेश कर चुका है। 
 

Vaneet

Advertising