मोदी ने 'शेर' सुना बंद कराई कांग्रेस की बोलती

Wednesday, Feb 07, 2018 - 09:37 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान विपक्ष ने पहले जोरदार हंगामा किया है। मोदी जैसे ही बोलने के लिए खड़े हुए विपक्षी पार्टी के साथ टीडीपी भी लोकसभा में हंगामा करने लगी लेकिन इस दौरान भी मोदी ने अपना संबोधन जारी रखा और कांग्रेस पर जमकर बरसे।

कांग्रेस की बोलती बंद

इस दौरान उन्होंने शायर बशीर बद्र की शायरी सुनाई जिससे विपक्षी दल की बोलती बंद हो गई। दरअसल मंगलवार को कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में एक शेर पढ़ा था। इस पर मोदी ने कहा कि खड़गे जी का शेर और भाषण दोनों मैंने भी सुने लेकिन समझ नहीं आया कि उन्होंने यह किसे संबोधित किया। मोदी ने कहा कि खड़गे ने बशीर बद्र की शायरी पढ़ी थी-
 दुश्मनी जमकर करो, लेकिन ये गुंजाइश रहे जब हम दोस्त बन जाए तो शर्मिंदा न हो।

मोदी ने कहा कि उम्मीद है कि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने जरूर सुनी होगी। उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि खड़गे शायरी की शुरुआती लाइन गौर से पढ़ लेते। पीएम ने शायर की शुरुआती लाइने सुनाते हुए कहा कि
 'जी चाहता है सच बोलें, जी बहुत चाहता है सच बोलें, क्या करें हौसला नहीं होता।'

उन्होंने कहा कि क्या खुद कांग्रेस के कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने खड़गे की इस शायरी से कोई सबक लिया है।

Punjab Kesari

Advertising