पाकिस्तान को लेकर जिनपिंग से कोई बात न करें मोदी : कांग्रेस

Friday, Oct 11, 2019 - 06:40 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत यात्रा पर आए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ पाकिस्तान को लेकर कोई बात नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने शुक्रवार को कहा कि जिनपिंग कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने तथा पाकिस्तान को लेकर बात करने की इच्छा रखते हैं लेकिन मोदी को उन्हें स्पष्ट बता देना चाहिए कि वह इस मुद्दे पर उनसे कोई बातचीत नहीं करेंगे। 

उन्होंने कहा कि कश्मीर को लेकर मध्यस्थता करने की इच्छा रखने वाले चीन से पूछा जाना चाहिए कि डोकलाम पर चीन का रुख क्या है। कश्मीर पर भारत को चीन की जरूरत नहीं है और ना ही वह उससे किसी तरह की मध्यस्थता करवाने का इच्छुक है।

प्रवक्ता ने कहा कि उससे पूछा जाना चाहिए कि चीन बताए कि उसने डोकलाम में हेलीपैड क्यों बनाया है। इसके साथ ही वह यह बताए कि वहां उसने अपनी बटालियन क्यों तैनात की है। चीन बताए कि वह डोकलाम में अपनी सीमा का उल्लंघन क्यों कर रहा है।

shukdev

Advertising