मोदी ने कहा- भाजपा नहीं चाहती बिहार में मध्यावधि चुनाव

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2017 - 08:26 PM (IST)

पटना: नीतीश कुमार के इस्तीफे  के बाद बिहार की राजधानी पटना में भाजपा विधानमंडल दल ने बैठक की। बैठक से पहले भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि जेडीयू ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर स्टैंड लिया। पत्रकारों से मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार में मध्यावधि चुनाव नहीं चाहती है, पार्टी चाहती है कि बिहार में सरकार पांच साल तक चले। भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें खुशी है कि बिहार के मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर समझौता नहीं किया है। गठबंधन धर्म के नाम पर भ्रष्टाचार सहन न करके नीतीश ने अच्छा उदाहरण दिया है केंद्रीय नेतृत्व जो भी फैसला लेगा उस पर हम क्रियान्वन करेंगे। 

मोदी ने कहा कि भविष्य की योजना पर कार्रवाई के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इस बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सुशील मोदी से बात की है। इधर केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये एक सुविधा का गठबंधन था और इसे टूटना ही था। इस गठबंधन के टूटने पर उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हो रहा है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अब नीतीश कुमार को तय करना है कि वे आगे क्या चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News