शिंजो आबे के साथ मोदी का ट्रेन में सफर, रोबोट बनाने वाले कारखाने का भी किया दौरा

Monday, Oct 29, 2018 - 04:25 PM (IST)

यामानशी (जापान): 13वें भारत-जापान सालाना शिखर सम्मेलन में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान यात्रा पर हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ एक एक्सप्रेस रेलगाड़ी से टोक्यो तक का सफर भी किया।

यामानशी में मोदी करीब 8 घंटे तक आबे के साथ रहे और दोनों नेताओं के बीच औपचारिक बातचीत हुई। आबे ने यामानशी में लेक कावागुचि के पास अपने निजी विला में मोदी की मेहमानवाजी की।

मोदी पहले विदेशी नेता है जो आबे के निजी विला पर आमंत्रित किए गए हैं। दोनों नेताओं ने औद्योगिक रोबोट बनाने वाले एक कारखाने का दौरा किया और पूरी जानकारी हासिल की। मोदी ने एक रोबोट को 40 सेकेंड में एक मोटर बनाते हुए देखा।

Seema Sharma

Advertising