PHOTOS: 'मित्र आबे' ही नहीं, दुनिया के इन बड़े नेताओं को भी मोदी ने दी 'जादू की झप्‍पी'

Thursday, Sep 14, 2017 - 12:50 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने आज अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली भारत की पहली बुलेट ट्रेन के लिए आधारशिला रखी। आबे भारत के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अहमदाबाद पहुंचे थे। पीएम मोदी खुद उनकी अगुवानी करने एयरपोर्ट पर पहुंचे थे और उनका ग्रैंड वेलकम किया था।

मोदी ने आबे के प्लेन से उतरते ही उन्हें जोरदार प्यार की झप्पी थी। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने दुनिया के किसी नेता को ऐसी जादू की झप्पी दी हो।

आबे से पहले उन्होंने अपने अमेरिका दौरे के दौरान अमेरिकी नवनियुक्‍त राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को भी गले लगाया था।

ट्रंप और मोदी की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बंटोरी थीं। ट्रंप के अलावा मोदी का पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा से गहरा याराना था। ये दोनों जब भी मिलते थे गले लग कर ही मिलते थे।

इन नेताओं को भी मोदी ने दी जादू की झप्पी


-रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से भी मोदी गले लग कर मिले थे।

- ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट भी मोदी से गले लग कर मिले।

-फ्रांस के पूर्व प्रेसिडेंट फ्रांकोइस होलांदे पर भी मोदी का प्यार बरसा था, मोदी उन्हें भी गले बिना नहीं रह पाए थे।

-फ्रांस के नए राष्‍ट्रपति इमॅन्‍युएल मैक्रान भी मोदी के मुरीद हुए और उनके गले लग गए थे।

 

-मैक्‍सिको के राष्‍ट्रपति एनरिक पेना नीटो को भी मोदी गले मिल कर अपनापन जाहिर किया।

-तुर्की के राष्‍ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्दोगॉन भी पीएम मोदी के गले लगे।

-आबूधाबी के राजकुमार शेख मोहम्‍मद बिल जायद को भी मोदी का अंदाज बहुत भाया और जब वो मिले तो कस कर गले लगा लिया।

-फेसबुक के सीईओ से भी मोदी जब मिले तो गले लगा बिना नहीं रह पाए।

-न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में वैश्विक नागरिक समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर ही अभिनेता ह्यू जैकमैन को गले लगा लिया था।

Advertising