जनता का बजट बिगाड़ रहा है ‘मोदी जी का लालच’ : कांग्रेस

Friday, Jun 01, 2018 - 05:30 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने रसोईं गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि ईंधन के दाम बार बार बढ़ाए जाने की वजह से जनता का बजट बिगड़ गया है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘ईंधन की कीमतों में फिर बढ़ोतरी। इस बार रसोई गैस का दाम बढ़ा दिया गया।

मोदी सरकार ने सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 2.34 रुपए और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर में 48 रुपए की बढोतरी कर दी। इससे देश के 19.8 करोड़ लोग परेशान होंगे।’ उन्होंने दावा किया, ‘मोदी जी की लालच ने जनता का बजट बिगाड़ दिया है। अब इनको जाने में सिर्फ एक साल बचे हैं।’

shukdev

Advertising