कनाडा PM के बच्चों के साथ मोदी की मस्ती, नन्हे ट्रूडो ने टोपी के साथ किया स्टंट

Friday, Feb 23, 2018 - 12:39 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का औपचारिक स्वागत किया। मोदी ने खुद ट्रूडो की आगवानी की और उनको गले लगाया। ट्रूडो के साथ उनका पूरा परिवार भी वहां मौजूद रहा। ट्रूडो गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। मोदी ने ट्रूडो के बच्चों को भी गले लगाया। इस दौरान दौरान नन्हे ट्रूडो की मस्ती भी देखने को मिली। मोदी ने भी ट्रूडो के तीनों बच्चों को गले लगाया और उनसे बाते कीं। ट्रूडो के सबसे छोटे तीन साल के बेटे हैड्री की शरारतें देख मोदी भी हंसे बिना नहीं रह पाए। हैड्री ने अपनी टोपी के साथ स्टंट किया। उसने टोपी को हवा में उछाल कर अपने मुंह पर रख लिया।

मोदी भी उससे लाड़ लड़ाते दिखे। भारत दौरे पर आया मासूम-सा दिखने वाला हैड्री अपने पिता ट्रूडो से ज्यादा सुर्खियां बंटोर रहा है। वह जहां-जहां भी गया उसकी शरारतों और नटखट अदाओं के अंदाज भी अलग ही थे। बता दें कि जब पीएम मोदी कनाडा दौरे पर गए थे तब वे ट्रूडो की बेटी के साथ मस्ती करते दिखे थे। मोदी ने खुद उस पुरानी फोटो को गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडर पर शेयर किया था।

Advertising