Modi के दोस्त Gautam Adani ने पूरी दुनिया में भारत को शर्मसार किया : AAP नेता संजय सिंह

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 11:02 PM (IST)

नेशनल डेस्कः आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्र गौतम अडानी ने पूरी दुनिया में भारत को शर्मसार किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि प्रधानमंत्री के दोस्त गौतम अडानी ने भारत को शर्मसार किया है। पूरी दुनिया में मोदी और उनके दोस्त की वजह से भारत की बेइज्जती हुई है। यह बहुत अफसोस की बात है। 

उन्होंने कहा कि अमेरिका की अदालत की जांच के बाद जो खुलासा हुआ है, उसने पूरे देश को हैरान कर दिया है। पूरा देश अचंभित है कि इतना बड़ा भ्रष्टाचार और इतना बड़ा लूट का धंधा प्रधानमंत्री और भाजपा के नेतृत्व में पूरे देश में चल रहा है। सारे सबूत होने के बावजूद कहीं कोई जांच नहीं, कहीं कोई कारर्वाई नहीं। ऐसा क्यों हो रहा है? प्रधानमंत्री ने पूरा देश लूटने की छूट दे रखी है। अडानी को भारत में अडानी ग्रीन एनर्जी के नाम पर 12 हजार मेगावॉट बिजली सप्लाई का ठेका मिला। 

प्रधानमंत्री ने अपने दोस्त के लिए राज्य सरकारों पर दबाव बनाया कि आप महंगी बिजली खरीदिए लेकिन दोस्त का फायदा होना चाहिए। जनता भले ही लुट जाए, उसकी जेब कट जाए तो कट जाए, उसे महंगी बिजली मिलती है, तो मिले लेकिन अडानी को फायदा पहुंचाइए। आप नेता ने कहा कि वो बारह हजार मेगावॉट का ठेका 2,125 करोड़ रुपए की रिश्वत खिलाकर मिला। गौतम अडानी ने भारत में अधिकारियों को 2,125 करोड़ रुपए की रिश्वत दी, जिसके कारण उन्हें बारह हजार मेगावॉट का ठेका मिला। बिजली सप्लाई करने का अलग-अलग राज्यों में ठेका मिला। हिंदुस्तान की जनता को महंगी बिजली बेचने का ठेका मिला। हिंदुस्तान की जनता से कितनी लूट हो रही है। 

प्रधानमंत्री और अडानी मिलकर इस ठेके में कितनी लूट कर रहे हैं। करीब-करीब 25 हजार करोड़ की लूट भारत की जनता से कर रहे हैं। संजय सिंह ने कहा कि अमेरिका की अदालत ने पूरे मामले की जांच की और पाया कि ये ठेके 2,1,25 करोड़ रुपए की रिश्वत भारत में अधिकारियों को खिलाकर हासिल किए गए, जिसमें अमेरिका के निवेशकों के 25 हजार करोड़ लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री के अमेरिका के दोस्त भी अडानी को नहीं बचा पाए। गौतम अडानी और सागर अडानी के खिलाफ अमेरिका में वारंट जारी हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News