मोदी की इस दिव्यांग फैन ने लिखी हौसले की नई कहानी

Saturday, May 21, 2016 - 07:22 PM (IST)

वाराणसी: मेरे हौसले बताते हैं कि मेरी मंजिल आसमां हैं...मुझे अपने पंखों पर नहीं हौसले पर गुमान है...यह लाइन सुमेधा नाम की इस लड़की की सफलता पर सटीक बैठती है। यह लड़की दिव्यांग है और अपनी इस कमजोरी को अपनी ताकत बना चुकी सुमेधा ने सीबीएसई 12वीं में 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। 


पीएम मोदी को जरूर सुनती है सुमेधा
सुमेधा के पिता बताते हैं कि उनकी बेटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही अपना प्रेरणास्रोत मानती हैं। खुद सुमेधा कहती हैं कि मोदी बहुत मेहनती हैं और दिन में सिर्फ तीन से चार घंटे ही सोते हैं। इससे पता चलता है कि वह समाज के विकास के लिए कितने चिंतित हैं। जब भी मोदी रेडियो या टीवी पर कुछ बोलते हैं तो सुमेधा जरूर सुनती है।
 

आईएएस अफसर बनना चाहती हैं सुमेधा
ग्लोरियस अकैडमी की छात्रा सुमेधा के पैर दो साल पहले इंफेक्शन की वजह से चलने बंद हो गए थे। सुमेधा चाहती हैं कि वह आईएएस अफसर या अर्थशास्त्री बनें। अपने इस लक्ष्य के लिए वह कड़ी मेहनत करेंगी।
Advertising