‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम में मोदी ने किया दावा, ओडिशा होगा अगला त्रिपुरा

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2019 - 05:20 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी का तेजी से आधार बढ रहा है और इस बार लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में वहां के परिणाम अप्रत्याशित होंगे। मोदी ने रविवार को यहां आयोजित ‘मैं भी चौकीदार हूं अभियान’ पर देश के पांच सौ शहरों में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ओडिशा की राजनीतिक स्थिति में तेजी से बदलाव आया है और वह अगला ‘त्रिपुरा’ बनने जा रहा है। 
PunjabKesari
गौरतलब है कि भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने त्रिपुरा में पिछले विधानसभा चुनाव में 43 सीटें जीतकर सबको चौंका दिया था। राज्य में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं और भाजपा ने वहां माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की 25 साल की सत्ता को समाप्त कर पहली बार सरकार बनायी है।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि इस बार त्रिपुरा की तरह ही ओडिशा के चुनाव परिणाम भी सबको आश्चर्यचकित करने वाले होंगे। ओडिशा में बीजू जनता दल 1999 से सत्ता में है और भाजपा उसके राजनीतिक आधार पर सेंध लगाने का प्रयास कर रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News