तेलंगाना में वंशवाद पर मोदी का हमला, बताया लोकतंत्र के लिए खतरा

Tuesday, Dec 04, 2018 - 05:22 AM (IST)

हैदराबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को टीआरएस, कांग्रेस, टीडीपी और एआईएमआईएम पर वंशवाद और परिवारवाद को बढावा देने का आरोप लगाया और कहा कि ये दल ‘‘लोकतंत्र के लिए खतरा’’ बन गये हैं। एक चुनावी जनसभा को यहां संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव लड़ रहे पांच राजनीतिक दलों में से केवल भाजपा लोकतांत्रिक ढंग से चलती है।



प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी), ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और कांग्रेस ने वंशवाद और परिवारवाद को बढावा दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘वे लोकतंत्र के लिए खतरा बन रहे हैं।’’ टीआरएस प्रमुख और कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘किसी ने एक परिवार को लूटने का अधिकार नहीं दिया है।’’



मोदी ने याद किया कि राव पहले युवा कांग्रेस में थे और उन्होंने पहला प्रशिक्षण टीडीपी में लिया था। मोदी ने कहा कि वह संप्रग एक सरकार में मंत्री भी थे। उन्होंने कहा कि टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी उनके ‘‘गुरू’’ रहे हैं।

 

Yaspal

Advertising