मोदी ने 2022 तक देश को गंदगी मुक्त करने का लिया संकल्प

Saturday, Aug 19, 2017 - 09:33 AM (IST)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘संकल्प से सिद्धि’ मिशन के अंतर्गत 2022 तक देश को गंदगी और कचरे से मुक्त करवाने का जन संकल्प लेते हुए नए भारत के निर्माण का आह्वान किया है। पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस विचार के अनुरूप जन आंदोलन के रूप में पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय 17 अगस्त से 8 सितम्बर, 2017 तक देश भर में फिल्म, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन (एस.बी.एम.) और इससे जुड़े कार्यों में बड़े पैमाने पर लोगों को शामिल करना है। स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि बैनर तले आयोजित की जाने वाली इन प्रतियोगिताओं में निबंध प्रतियोगिता के तहत ‘मैं स्वच्छता के लिए क्या करूंगा/करूंगी’ फिल्म प्रतियोगिता के तहत ‘भारत को स्वच्छ बनाने में मेरा योगदान और चित्रकला प्रतियोगिता के तहत ‘मेरे सपनों का स्वच्छ भारत’ विषयों को शामिल किया गया है। यह प्रतियोगिता केवल प्राथमिक स्कूल के छात्रों के लिए है।
  

Advertising