3 देशों की यात्रा के अंतिम चरण में सिंगापुर पहुंचे मोदी, PM के लिए रखा गया स्पेशल भोज

Thursday, May 31, 2018 - 02:32 PM (IST)

सिंगापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में आज सिंगापुर पहुंचे। वह देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ मुलाकात करने के अलावा शांगरी-ला डायलॉग को संबोधित करेंगे। मलेशिया में कुछ देर रूककर वहां के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री महातिर बिन मोहम्मद से मुलाकात करने के बाद मोदी यहां आए हैं। महातिर के साथ प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों की बेहतरी पर बातचीत की। सिंगापुर में विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में शुक्रवार को आधिकारिक स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा। मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली एच. लूंग के साथ बातचीत करेंगे और राष्ट्रपति हलीमा याकूब से शिष्टाचार भेंट करेंगे।

प्रधानमंत्री ली, मोदी के लिए आधिकारिक भोज का आयोजन करेंगे। मोदी और ली आज मरीना बे सैंड्स कन्वेंशन सेटर में नवोन्मेष और उद्यमिता पर आयोजित एक व्यापारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा सिंगापुर और भारत के बीच करीबी संबंधों को दर्शाती है, और वह 2015 में हस्ताक्षर किए गए भारत-सिंगापुर रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाएंगे।’’

 

Seema Sharma

Advertising