अहमदाबाद में मोदी-राहुल और हार्दिक का रोड शो रद्द, प्रशासन ने नहीं दी इजाजत

Monday, Dec 11, 2017 - 11:19 AM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल आज राज्य में रोड शो करने वाले थे लेकिन उनको रद्द कर दिया गया है। अहमदाबाद प्रशासन ने रोड शो करने की इजाजत देने से इनकार कर दिया। प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ये फैसला लिया।

प्रशासन के मुताबिक अहमदाबाद में रोड शो से कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है जिसके चलते पीएम मोदी और राहुल गांधी के रोड शो को रद्द कर दिया गया। हालांकि मोदी को रोड शो की जगह रैली करने की परमिशन मिली है। मोदी शाम करीब 7 बजे अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट पर रैली करेंगे। राहुल की आज अहमदाबाद में कोई रैली नहीं है।

Advertising