मोदी की ओर से 26 फरवरी को ख्वाजा की दरगाह में चढाई जायेगी चादर

Sunday, Feb 23, 2020 - 01:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राजस्थान के अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 808वें सालाना उर्स पर छब्बीस फरवरी को ख्वाजा की दरगाह में चादर चढ़ाई जायेगी। अजमेर दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डा. एम आदिल के अनुसार मोदी की ओर से दरगाह में चढ़ाई जाने वाली चादर दिल्ली से केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी लेकर आयेंगे और बुधवार सुबह दस बजे दरगाह में पवित्र मजार पर चढाई जायेगी। 

 

चादर पेश करने के बाद वह दरगाह के बुलंद दरवाजे से मोदी का संदेश पढ़ेंगे। प्रधानमंत्री दरगाह में पेश की जाने वाली चादर अजमेर के प्रमुख मुस्लिम नुमाइंदों की मौजूदगी मेंनकवी को सौंप चुके है। दरअसल प्रधानमंत्री की ओर से चादर पहले 25 तारीख को चढ़ाये जाने के समाचार थे लेकिन इनमें थोड़ा फेरबदल किया गया है और अब यह चादर बुधवार को पेश की जायेगी। 

 

गौरतलब है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से छठवीं बार ख्वाजा साहब के मजार शरीफ पर चादर पेश की जाएगी। बताया जा रहा है कि रजब का चांद दिखने के साथ ही 25 या 26 फरवरी को उर्स औपचारिक तौर पर शुरू हो जाएगा।

vasudha

Advertising