PHOTOS: मोदी ने नेयत्याहू के साथ बीच पर की मस्ती, नंगे पांव की जीप की सवारी

Thursday, Jul 06, 2017 - 04:45 PM (IST)

हाइफाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस्राइल के हाइफा शहर में प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान शक्तिशाली ओट्टोमन साम्राज्य से शहर की रक्षा करते हुए शहीद हुए भारतीय सैनिकों के स्मारक पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी ने अपने इस्राइल दौरे के आखिरी दिन इस स्मारक का दौरा किया।

स्मारक पर जाने से पहले मोदी ने कहा कि यह उन 44 भारतीय सैनिकों की अंतिम विश्रामस्थली है जिन्होंने प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान शहर को आजाद कराने के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी।

वहीं स्मारक से लौटते हुए मोदी और इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू ने ओपन जीप की सवारी की। नेतन्‍याहू ने खुद जीप चलाई।


मोदी सागर किनारे बसे शहर हाइफा को देखने पहुंचे। इस दौरान वह सागर के खारे पानी को तुरंत शुद्ध करके पीने लायक बनाए जाने वाले प्‍लांट और मशीनों को देखने भी गए। इस दौरान जिस जीप पर नंगे पांव वह बैठे, उस जीप को किसी और ने नहीं बल्कि खुद इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू ने ड्राइव किया।

 

 

पीएम मोदी ने खारे पानी से तुरंत शोधन किए जाने वाले जल को भी ग्रहण किया। दोनों नेताओं ने कुछ समय सागर में बीच खड़े होकर बिताया।

 

 

Advertising