देश को पदक दिलाने वाली आंचल के पिता से मोदी भी सीख चुके हैं पैराग्लाइडिंग!

Thursday, Jan 11, 2018 - 02:44 PM (IST)

नई दिल्ली: आंचल ठाकुर स्कीइंग में अंतर्राष्ट्रीय पदक हासिल करने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। 21 वर्षीय आंचल तुर्की में एल्पाइन एज़दर प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत धूम मचा दी। वे हिमाचल की रहने वाली हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। वहीं आंचल के पिता रोशन ठाकुर ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि बेटी ने देश का गौरव बढ़ाया है। साथ ही उन्होंने बताया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पैराग्लाइडिंग सिखा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि 1997 में मोदी बतौर भाजपा कार्यकर्त्ता हिमाचल में आए थे तब वे मनाली की सोलांग वैली भी गए। उस दौरान ठाकुर के द्वारा चलाए जाने वाले इंस्टीट्यूट से ही मोदी ने पैराग्लाइडिंग सीखी थी और इसका लुत्फ भी उठाया था। ठाकुर ने कहा कि वे उसके बाद भी मोदी के संपर्क में रहे। 2012 में जब मोदी गुजरात के सीएम थे उस दौरान उन्होंने सापुतारा में एंडवेंचर स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट का दौरा करने के लिए उन्हें बुलाया था। खुद पीएम मोदी ने हाल ही में हिमाचल में चुनाव प्रचार के दौरान इसका जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि वे मनाली की पैराग्लाइडिंग के फैन हैं और बहुत समय पहले वे यहां आए थे और इसका आनंद लिया था। बता दें कि आंचल के पिता रोशन ठाकुर अभी विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव हैं।

Advertising